RSS Book : सरकार कर रही है MP के स्कूलों में RSS की किताबें पढ़ाने की तैयारी, कांग्रेस ने जताया विरोध
स्कूल शिक्षा विभाग ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में RSS के लेखकों की किताबें पढ़ाने का फैसला (RSS Book) किया है. इस फैसले को लेकर सियासत गर्मा गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। जहां एक तरफ बीजेपी ने इसे सही बताया है वहीं कांग्रेस इसके खिलाफ अदालत जा सकती है।(RSS Book)
विवेक तन्खा बोले अदालत जाएंगे
कांग्रेस ने कहा है कि वे अदालत जाएंगे और इसका विरोध करेंगे। कांग्रेस नेता और वकील विवेक तन्खा ने कहा कि हम इस मामले में अदालत जाएंगे हमारे पास कानूनी विकल्प खुले हैं। उन्होंने कहा आरएसएस की विचारधारा को स्कूलों में पढ़ाना सही नहीं है। यह विचारधारा नफरत फैलाती है और समाज को बांटती है।(RSS Book)
ये भी पढ़ें…………Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में पांच लाख रुपये से बनेगा ई-ऑफिस, अब विधायकों को नहीं मिलेगा लैपटाप
RSS नेता बोले RSS Book राष्ट्रीयता के बारे में हैं
इस मामले में आरएसएस के एक नेता ने कहा कि हमारी किताबें राष्ट्रीयता और संस्कृति के बारे में बताती हैं। इसमें कुछ भी विवादित नहीं है। इस मुद्दे पर सरकार का कहना है कि वह स्कूलों में पढ़ाई की सामग्री पर ध्यान देगी। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम स्कूलों में पढ़ाई की सामग्री की समीक्षा करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किताबों में कुछ भी विवादित या आपत्तिजनक न हो।(RSS Book)
बीजेपी ने RSS Book पढ़ाने का किया समर्थन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि स्कूलों में उन्हीं किताबों को पढ़ाया जा रहा है जो छात्रों के ज्ञान और बौद्धिक विकास में मदद करती हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ विरोध करने का काम करती है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में नफरत और वामपंथी विचारधारा के पाठ पढ़ाए गए, इसलिए उन्हें इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है।(RSS Book
इन किताबों को किया गया शामिल
आरएसएस के पूर्व सह सरकार्यवाहक सुरेश सोनी की तीन पुस्तकों सहित कई संघ नेताओं द्वारा लिखित पुस्तकों को प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाने के लिए चुना गया है। इनमें डॉक्टर अतुल कोठारी, दीनानाथ बत्रा, देवेंद्र राव देशमुख सहित अन्य प्रमुख संघ नेताओं की पुस्तकें शामिल हैं। कुल 88 पुस्तकों को इस सूची में शामिल किया गया है।