अमरवाड़ा विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव का घमासान तेज: वीडी-हितानंद के बाद PCC चीफ पहुंचे, मोहन यादव भी करेंगे दौरा
अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के दौरों के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी बैठक करने पहुंचे।
लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने 7 राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर चुनाव होना है. अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के कई दौरे और बैठकें होने के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी वहां चुनावी सभाएं और बैठकें करने पहुंचे हैं।
बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ढाई दिन तक लगातार वहीं रुककर अमरवाड़ा विधानसभा में टोली बैठकें कर चुके हैं तो संसद का सत्र शुरू होन के पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अमरवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है।
मोहन यादव भी करेंगे दौरा
अब जबकि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है तो एक बार फिर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की टीम अमरवाड़ा में डेरा डालने वाली है। अभी बीजेपी ने प्रवक्ताओं की टीम को वहां लगा रखा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी दिल्ली से लौटने के बाद अमरवाड़ा विधानसभा में चुनावी सभाएं करने के लिए पहुंचने वाले हैं।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार के मंत्री और संगठन पदाधिकारियों की टीम भी अगले दस दिनों तक अमरवाड़ा में एक्टिव रहेगी। ऐसे में 8 जुलाई तक चलने वाले चुनाव प्रचार में अमरवाड़ा में जुबानी जंग तेज होना तय माना जा रहा है।
अमरवाड़ा में बोले पटवारी, कमलेश शाह अहंकार का पर्याय
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनावाती के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह पर हमला बोलते हुए पटवारी ने कहा कि यह अहंकार की लड़ाई है।
नरेंद्र मोदी ने कहा था कौन राहुल, देश की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया और बता दिया कि कौन राहुल जो आज नेता प्रतिपक्ष बने हैं। पटवारी ने कहा कि कमलेश शाह भी उसी अहंकार का पर्याय है जिसने आपके वोट लेकर पद को त्याग दिया। जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि छिंदवाड़ा के विकास के लिए कमलनाथ ने अपना पूरा जीवन दे दिया।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आज अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के धनौरा ब्लाक के हर्रई, बटका में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जिसमें बूथ इंचार्ज, समन्वयक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, बीएलए और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। इसके बाद छिंदी ब्लाक के सिंगौड़ी में भी इन्हींं पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
पटवारी अमरवाड़ा में पर्यवेक्षकों के साथ भी बैठक करेंगे। इन बैठकों में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, विधायक सुजीत मेरसिंह चौधरी, विधायक विजय चौरे, विधायक नीलेश उइके, पूर्व विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे एवं मप्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पटवारी का कल भी अमरवाड़ा विधानसभा में दौरा जारी रहेगा।