MP News: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हुआ हंगामा; मरीज के परिजनों ने डॉक्टर्स पर किया बर्बर हमला, तीन डॉक्टर घायल

MP News: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टर्स पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन डॉक्टर घायल हो गए, जिनमें एक जूनियर डॉक्टर को सिर में गंभीर चोट आई है।
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला; हथियार लेकर आईसीयू में घुसे 30-40 लोग, 3 डॉक्टर्स को आईं चोटें

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मरीज के परिजन ने डॉक्टर्स पर हमला कर दिया। मारपीट में तीन डॉक्टर को चोटें आई हैं, इनमें एक जूनियर डॉक्टर को सिर में चोट आई है।

घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे की है। अस्पताल के आईसीयू-3 में मरीज डॉली बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इससे गुस्साए परिजन और वहां मौजूद भीड़ ने ऑन ड्यूटी डॉक्टरों पर हमला कर दिया।

कुछ देर में हथियारों से लैस लोग आए और डॉक्टरों से मारपीट की। इस दौरान आईसीयू में 10 से ज्यादा डॉक्टर मौजूद थे। डॉक्टरों ने इस हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।

गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन आर.पी. कौशल ने बताया,

एक गंभीर मरीज की मौत के बाद परिजन आईसीयू में घुस आए। डॉक्टरों के साथ मारपीट की। तीन डॉक्टर घायल हुए हैं, हालांकि उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं। हमने तुरंत घटना की शिकायत कोहफिजा पुलिस से की है।

वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान

हमले के बाद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है। इस घटना से जुड़े दो वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग डॉक्टरों पर हमला कर रहे हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है।

आईसीयू 3 में रात 1 बजे का की घटना बताई जा रही है।

ड्यूटी डॉक्टर्स ने सीएमओ को लिख पत्र ड्यूटी डॉक्टर्स ने सीएमओ हमीदिया को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने बताया, हमीदिया अस्पताल में एक गंभीर घटना हुई है। आईसीयू (H3D) में भर्ती मरीज डॉली बाई की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा हुआ। मरीज को 9 मार्च 2025 को मृत घोषित किया गया था। इसके बाद करीब 30-40 लोगों की भीड़ ने आईसीयू में तैनात डॉक्टरों पर हमला कर दिया। हमलावरों के पास हथियार भी थे, जिससे अस्पताल परिसर में डर का माहौल बन गया।

मामले में जूडा अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप गुप्ता ने कहा, घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। हम पहले भी डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर सीएम, डिप्टी सीएम, पुलिस कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। इससे पहले महिला डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ हुई। कई बार यहां परिसर में रात में संदिग्ध लोग घूमते रहते हैं। इसके लिए हमें सुरक्षा दी जानी चाहिए।

जूडा की ये हैं मांगें

  • अज्ञात लोगों के प्रवेश पर रोक लगे।
  • अवैध एम्बुलेंस परिसर से बाहर हो।
  • परिसर में सुरक्षा गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाए।
  • हाई मास्ट लाइट लगाई जाएं।
  • चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनाकर उन पर कटीले तार लगाए जाएं।

Related Posts

MP BJP Congress MLA Government Fund Controversy
भोपाल

MP News: मध्यप्रदेश में विधायकों के फंड में भेदभाव, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का सीएम को खुला पत्र

MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर विधायकों को दिए जाने वाले सरकारी फंड में हो रहे भेदभाव की चिंता
भोपाल

MP News: कल भोपाल में बड़ा ट्रैफिक डायवर्सन, कई सड़को पर रहेगी नो एंट्री; जानें वैकल्पिक मार्ग

भोपाल की रफ्तार कल थम सकती है, रोज़ जिन रास्तों से आप बेझिझक गुजरते हैं, वो अचानक बंद मिलें तो हैरान मत होना। शहर के दिल से लेकर व्यस्त चौराहों
भोपाल

MP News: भोपाल में पराली जलाने पर सख्ती, 4 किसानों पर ₹37,500 का जुर्माना, एफआईआर की तैयारी में प्रशासन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पराली जलाने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिले में प्रतिबंध के बावजूद खेतों में पराली जलाने वाले चार किसानों पर कुल ₹37,500 का
भोपाल

MP News: भोपाल में शराब की दुकान को लेकर हंगामा, विरोध में लोगों ने किया रामचरितमानस का पा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब की दुकान को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। शहर के कई मोहल्लों में शराब की दुकानें शिफ्ट हो रही हैं। इसको लेकर वहां

Related Posts

भोपाल

MP News: भोपाल में मेट्रो निर्माण के चलते पानी सप्लाई प्रभावित, 50 इलाकों में रहेगी कटौती

MP News: भोपाल में मेट्रो लाइन के अंडरग्राउंड बिछाने के कार्य के चलते पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा, जिससे करोंद-अन्ना नगर समेत लगभग 50 इलाकों में पानी की आपूर्ति
मोचियों की गुमटियों को उठाकर फेक देता है नगर निगम:रविदास जयंती समारोह में अहिरवार समाज अध्यक्ष ने सुनाई पीड़ा
भोपाल

MP News: मोचियों की गुमटियों को नगर निगम ने उठाया, सीएम ने दिया आश्वासन “महल बनाकर देंगे”

MP News: रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में अहिरवार समाज के अध्यक्ष ने नगर निगम द्वारा मोचियों की गुमटियों को जबरदस्ती हटाने और उन पर हो रहे अन्याय
ट्रेन में तैनात होंगी मिर्च स्प्रे कैन से लैस आरपीएफ की महिला जवान
भोपाल

MP News: महिला यात्रियों की सुरक्षा में नया कदम, RPF की महिला कर्मियों को मिलेगी मिर्च स्प्रे कैन

MP News: भारतीय रेलवे ने महिला आरपीएफ कर्मियों के लिए एक नया फैसला किया है। शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार महिला कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से मिर्च
टेलीग्राम ग्रुप्स में जुड़कर पेपर खरीदने से कॅरियर हो सकता है बर्बाद।
भोपाल

Board Exam 2025: टेलीग्राम ग्रुप्स से पेपर खरीदना पड़ सकता है महंगा; साइबर क्राइम ने जारी की चेतावनी, होगी सख्त कार्रवाई

Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षाओं से पहले साइबर फ्रॉड गैंग एक्टिव हो गए हैं। टेलीग्राम पर बच्चों के साथ ठगी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसे लेकर साइबर क्राइम