CCTV में कैद हुई चलती क्लास की ये घटना… छात्रा पर गिरा पंखा मची अफरा-तफरी
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा कस्बे में कन्नौद रोड स्थित पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीसरी कक्षा की एक छात्रा के ऊपर पंखा गिर गया।सीहोर के पुष्पा सीनियर सेकंडरी स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा पर अचानक पंखा गिर पड़ा। इससे क्लास में अफरा-तफरी मच गई। पंखा गिरने की वजह से घायल छात्रा को इलाज के लिए भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया।
गुरुवार को हुई इस घटना में छात्रा घायल हो गई। छात्रा का नाम प्रतिष्ठा मेवाड़ा पिता कल्याणसिंह मेवाड़ा निवासी बायपास अलीपुर है।प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को बेहतर इलाज के लिए भोपाल ले जा गया है। वहां के एक निजी अस्पताल में छात्रा का उपचार किया जा रहा है। छात्रा के पिता कल्याणसिंह मेवाड़ा ने बतााया कि आंख के ऊपर पेशानी पर चोट आई है। अभी बच्ची खतरे से बाहर है।
सीसीटीवी फुटेज आयी सामने
कक्षा में अचानक हुई यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका फुटेज सामने आने के बाद यह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कक्षा में शिक्षिका बच्चों को पढ़ा रही हैं। इसी दौरान अचानक सीलिंग फैन नीचे गिरता है। इससे कक्षा में बैठे बच्चों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है। कक्षा में पढ़ा रही शिक्षिका तुरंत पहले घायल छात्रा के पास जाती है, फिर मदद के लिए साथी शिक्षकों व अन्य स्टाफ को बुलाती हैं।कक्षा में अचानक हुई यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका फुटेज सामने आने के बाद यह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विद्यालय के प्राचार्य को नोटिस जारी किया जाएगा
एसडीएम स्वाति उपाध्याय मिश्रा ने बताया कि पुष्पा सीनियर हायर सेकेंडरी विद्यालय में कक्षा तीसरी की छात्रा प्रतिष्ठा पर पंखा गिरा है। सूचना मिलने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी को मौके पर भेजा था। विद्यालय के प्राचार्य और छात्रा के पिता से चर्चा की गई है। छात्रा फिलहाल भोपाल में भर्ती है। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य को नोटिस जारी किया जाएगा।
शिक्षा अधिकारी ने कहा :
सूचना मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत अपने कुछ अधीनस्थ साथियों के साथ स्कूल में पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली और वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया।
पुष्पा विद्यालय के एक क्लासरूम का छत का पंखा छात्रा पर गिरा। मैं मौके पर गया था। तब तक वहां के फादर एवं बालिका के पालक उसे इलाज के लिए भोपाल लेकर जा चुके थे।
-अजब सिह राजपूत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, आष्टा