MP News: भोपाल में पीएम मोदी की थ्री लेयर सिक्योरिटी, SPG की देखरेख में 25 IPS और 5500 जवान तैनात

MP News: ग्लोबाल इंवेस्टर्स सम्मिट (GIS) में शामिल होने आ रहे पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए चप्पा-चप्पा नजरबंद, जमीन से आसमान तक पहरा, 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी पीएम मोदी की एंट्री
पीएम के काफिले के रूट के दौरान लोगों को ताक-झांक न करने की हिदायत दी जा रही है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में GIS का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सभी VVIP की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इनके लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसमें 25 आईपीएस समेत करीब साढ़े पांच हजार पुलिस जवान तैनात रहेंगे। पहली लेयर में एसपीजी कमांडो, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। इसकी निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे।

कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर ड्रोन बैन

सुरक्षा व्यवस्था को अधिक पुख्ता करने लिए एक दर्जन ड्रोन और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे। कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर ड्रोन बैन रहेगा। पीएम मोदी के अलावा करीब दो दर्जन देशों के राजनयिक और दर्जन भर से अधिक देशों के उद्योगपति भी भोपाल आने वाले हैं।

पीएम के निकलने के दौरान 15 मिनट रोका जाएगा ट्रैफिक

पीएम की सुरक्षा की कमान गुरुवार को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने अपने हाथ में ले ली है। तैयारियों को लेकर एसपीजी ने भोपाल पुलिस के साथ गुरुवार शाम मीटिंग की। भोपाल में रहने के दौरान पीएम का काफिला जिस भी रूट से गुजरेगा वहां 15 मिनट पहले ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। काफिले के गुजरने के बाद रूट पर ट्रैफिक आम तौर पर चलेगा।

पुलिस जवान करेंगे निगरानी

15 किलोमीटर के इस पूरे रुट पर पड़ने वाली तमाम हाइराइज बिल्डिंग्स पर भी जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। पुलिस के जवान दूरबीन से आसपास होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। 48 घंटे के लिए इस पूरे रूट पर ड्रोन उड़ाने की भी परमिशन नहीं दी गई है।

थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था

पीएम मोदी के साथ ही हर वीवीआईपी के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पहली लेयर में एसपीजी कमांडों, तो दूसरी लेयर में आईपीएस वहीं, तीसरी लेयर में पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जिम्मा संभालेंगे। कार्यक्रम के दौरान 25 आईपीएस सहित करीब साढ़े पांच हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसकी निगरानी का जिम्मा एडीजी स्तर के अधिकारियों को सौंपा गया है।

बता दें कि पीएम मोदी के अलावा करीब दो दर्जन देशों के राजनयिक और दर्जन भर से ज्यादा देशों के उद्योगपति भोपाल आ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के तहत एमपी की राजधानी भोपाल का चप्पा-चप्पा नजरबंद है।

चेकिंग का बड़ा अभियान जारी

एयरपोर्ट रोड से लालघाटी, वीआईपी रोड राजा भोज प्रतिमा तक के रूट से पीएम के काफिले का गुजरना प्रस्तावित है। इन तमाम सड़कों पर सैकड़ों घर हैं, होटल हैं, धर्मशाला और व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य मार्ग से 50 मीटर अंदर तक बने घरों में रहने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। इन घरों में रहने वालों के पुलिस वेरिफिकेशन कराए जा रहे हैं। परिवारों से मिलकर उन्हें हिदायत दी जा रही है कि पीएम का काफिला जब यहां से गुजरेगा तो उस समय खिड़की-दरवाजे बंद रखें, ताक-झांक ना करें। यहां तक कि कोई भी मेहमान आता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा गया है।

मेहमानों को ई-बस से ले जाया जाएगा कार्यक्रम स्थल

  • कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को कार्यक्रम स्थल पर स्मार्ट सिटी रोड से होते हुए दूरदर्शन के रास्ते ले जाया जाएगा।
  • जीआईएस के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने आठ अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए हैं।
  • इन मार्गों पर वीवीआई और वीआईपी मेहमानों का आना जाना होगा।
  • ऐसे में इन रूट के अलावा उनकी पार्किंग पर भी पुलिस विशेष निगरानी रखेगी।
  • पार्किंग से मेहमानों को ई- बस में लेकर जाने की प्लानिंग है।
  • कार्यक्रम स्थल के आसपास नो व्हीकल जोन रहेगा।

ट्रैफिक डायवर्सन को लेकर पुलिस एडवाइजरी जारी करेगी

  • 23 फरवरी को शाम 4.30 बजे तक पीएम मोदी का भोपाल पहुंचना तय माना जा रहा है।
  • इस दौरान एयरपोर्ट से लाल घाटी, वीआईपी रोड, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक से राज भवन पर ट्रैफिक एक घंटे बंद रहेगा।
  • यातायात पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक डायवर्सन प्लान तैयार किया है।
  • आम लोग डायवर्सन प्लान का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
  • शहर के बाहर से एयरपोर्ट रोड की ओर आने वाला ट्रैफिक मुबारकपुर चौराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • राजभवन की ओर आने-जाने वाले वाहनों को रोशनपुरा से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • इसी प्रकार वाहनों को मछलीघर से राजभवन होते हुए पीएचक्यू के सामने वाली सड़क से जाना होगा।
  • पुलिस डायवर्सन को लेकर जल्द डिटेल एडवाइजरी जारी करेगी।

Related Posts

कर्मचारियों ने भगवान को सौंपा अपनी मांगों का पत्र
भोपाल

MP News: सरकारी कर्मचारियों का अनोखा विरोध, लंबित मांगों के लिए किया सुंदरकांड का पा

मंत्रालय सेवा के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार (4 मार्च) मंत्रालय में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। मंत्रालय सेवा अधिकारी-कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने मंत्रालय
माखनलाल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू बने पत्रकार विजय मनोहर तिवारी
भोपाल

MP News: माखनलाल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू बने पत्रकार विजय मनोहर तिवारी, चार साल के लिए हुई नियुक्ति

MP News: भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु की नियुक्ति हो चुकी है। मध्यप्रदेश में सूचना आयुक्त के पद पर रहे विजय मनोहर तिवारी
कन्वेंशन सेंटर मिंटो हॉल के ठीक पीछे बनेगा।
भोपाल

MP News: भोपाल में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर; CM आज करेंगे भूमिपूजन, 2 साल में होगा तैयार

MP News: कन्वेंशन सेंटर की परियोजना की घोषणा ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान की गई थी। सीएम मोहन यादव आज इसका भूमिपूजन करेंगे।
जैविक खेती पर आयोजित कार्यशाला का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया।
भोपाल

MP News: सीएम डॉ. यादव ने किया जैविक खेती कार्यशाला का शुभारंभ, बोले- जैविक खेती को बढ़ावा देने लगाए जाएं मेले

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बरखेडी कलां में जैविक खेती कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक

Related Posts

भोपाल

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा में दिनेश जैन का अनोखा प्रदर्शन; सरकार पर किसानों, बेरोजगारी और घोटालों पर मौन रहने का आरोप

MP News: भोपाल में विधानसभा बजट सत्र के बीच कांग्रेस का मजेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायक जाकर बैठ गए और सरकार के
भोपाल

MP News: रामनवमी पर भोपाल में यातायात व्यवस्था, विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें

रामनवमी के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के चलते भोपाल में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से नियमों का पालन करने की
MP Weather Update
इंदौर

MP News: मध्यप्रदेश में 5 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन

सर्द हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई है। शहडोल के कल्यापुर में तो पारा 5 डिग्री के नीचे पहुंच
Vidya Bharati Training Camp Inauguration
भोपाल

MP News: भोपाल में विद्या भारती के अभ्यास वर्ग का उद्घाटन, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की की शुरुआत

MP News: भोपाल के शारदा विहार शैक्षिक संस्थान में विद्या भारती का अभ्यास वर्ग शुरू हो गया है। इस वर्ग का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन