आज बदला भोपाल में मौसम, कब और कहां कैसा रहेगा मौसम जानें
मध्यप्रदेश में मौसम के मॉडल में हुआ बदलाव। राज्य के कई क्षेत्रों में तूफान-आंधी आज सुबह भोपाल में हल्की बूंदाबांदी और बारिश हुई। रात में भी बारिश हुई नर्मदापुरम के पिपरिया में भी 10 मिनट तेज पानी गिरा, इसके बाद हल्की बूंदाबांदी होती रही।
मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम के जिलों में कहीं-कहीं आंधी, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार जताए हैं। मौसम संबंधी नमूने 23 अप्रैल तक अपरिवर्तित रहेंगे इनमें से अधिकांश राज्य जिलों में तीन दिनों के लिए गर्मी बढ़ने की आशंका है। अभी बघेलखंड-बुंदेलखंड में तेज गर्मी पड़ रही है। बुधवार को खजुराहो में तापमान 44.5 डिग्री के रिकॉर्ड पर पहुंच गया।
मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने कहा कि दो प्रणालियां देश में सक्रिय हैं। दक्षिणी राजस्थान में एक साइक्लन विंड सर्कल है। इसका प्रभाव मध्य प्रदेश में भी दिखाई देता है। भोपाल, बड़वानी, सीहोर, इंदौर, झाबुआ, रायसेन, बैतूल, अलीराजपुर, धार, विदिशा, खरगोन में मौसम बदला सा रहा। यहाँ हल्की बारिश हुई, गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
भोपाल में कैसा रहेगा आज मौसम
भोपाल में आज हल्की बारिश होने के आसार हैं। 21 और 22 अप्रैल को मौसम बदला रहेगा। दोपहर बाद बादल छाएंगे। 22 अप्रैल को भी हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
कब और कहां बारिश हो सकती है
20 अप्रैल : भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।
21 अप्रैल : राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला।
शहरों में पारा 40 डिग्री के पार
बुधवार को सीजन में पहली बार पारा इतना चढ़ा। नौगांव, सीधी, सतना, दमोह, रतलाम, नरसिंहपुर और खरगोन में तापमान 40-42 डिग्री के बीच रहा। प्रदेश के 17 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया। तेज गर्मी के चलते जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, दमोह, नर्मदापुरम, छतरपुर, गुना, उज्जैन और शहडोल आदि जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। इनमें कहीं सुबह 7 से 12 तो कहीं 7:30 से 12:30 टाइमिंग की गई है।