MP News: भोपाल-इंदौर मेट्रो के लिए मिला बड़ा निवेश, फ्लाइओवर समेत 38 सड़कों का होगा भव्य निर्माण

MP News: मोहन सरकार के बजट 2025-26 में भोपाल-इंदौर मेट्रो और तीन फ्लाइओवर के अलावा प्रदेश की 38 सड़कों के निर्माण के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है।
भोपाल-इंदौर मेट्रो का काम अब अंतिम दौर में है। इनके लिए साढ़े 8 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

 मोहन सरकार के बजट 2025-26 में भोपाल-इंदौर मेट्रो और तीन फ्लाइओवर के अलावा प्रदेश की 38 सड़कों के निर्माण के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। भोपाल-इंदौर मेट्रो के लिए 850 करोड़ रुपए, व्यापमं समेत तीन फ्लाइओवर के लिए 139 करोड़ और प्रदेश की 38 सड़कों के निर्माण पर 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बुधवार,12 मार्च 2025 को  वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।

भोपाल में बनेंगे 3 फ्लाइओवर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार राजधानी भोपाल के व्यस्ततम मार्ग लिंक रोड नंबर-1 के व्यापमं चौराहे पर 53 करोड़ रुपए से करीब पौन किमी लंबा नया फ्लाइओवर बनेगा। इससे वल्लभ भवन, जेल पहाड़ी आने-जाने वाले लोग बिना जाम में फंसे निकल सकेंगे। भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर फंदा के पास भी 37.70 करोड़ रुपए और सूखी सेवनिया के पास 48.58 करोड़ रुपए से दो नए फ्लाइओवर बनाए जाएंगे। बुधवार को मध्यप्रदेश के बजट में इन तीनों फ्लाइओवर को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा करीब 300 करोड़ रुपए से 38 सड़कों का निर्माण भी होगा। इनमें ज्यादातर सड़कें शहर की है।

बागसेवनिया 20 करोड़ रुपए से बनेगा स्विमिंग पुल

राजधानी के बागसेवनिया स्थित राष्ट्रीय संस्कृति संस्थानम के पास ऑडिटोरियम एवं स्विमिंग पुल का निर्माण 20 करोड़ रुपए से होगा। बजट में इसे भी हरी झंडी दी गई है।

मनीषा मार्केट की सड़क के लिए भू-अर्जन की कार्रवाई

शैतान सिंह चौराहा से मनीषा मार्केट, बंसल हॉस्पिटल, स्वर्ण जयंती पार्क, बावड़िया तिराहा से कोलार रोड तक निर्माण के लिए भू-अर्जन का कार्य 10.92 करोड़ रुपए से होगा।

मेट्रो के लिए 850 करोड़ का प्रावधान

बजट के बाद मेट्रो की ब्लू लाइन (भदभदा से रत्नागिरी तक) का काम भी शुरू हो सकेगा। भोपाल और इंदौर मेट्रो के लिए सरकार ने बजट में 850 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान रखा है।

यहां जानेंगे 3 फ्लाइओवर के बारे में

पहला फ्लाइओवर व्यापमं चौराहे पर बनेगा, जाम से मिलेगी निजात

  • समस्या: बेहद व्यस्त चौराहा होने के कारण यहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं।
  • प्लानिंग: बोर्ड ऑफिस से न्यू मार्केट जाने और आने वाली दोनों सड़कों के लिए 4 लेन फ्लाइओवर बनेगा। इसके नीचे से शौर्य स्मारक और 6 नंबर मार्केट की ओर से आने वाला ट्रैफिक गुजरेगा।
  • 780 मी. लंबा फ्लाइओवर, लागत: 53 करोड़ रुपए

दूसरा फ्लाइओवर सूखी सेवनिया पर बनेगा, ब्लैक स्पॉट खत्म होगा

  • समस्या : भोपाल बायपास पर एक ब्लैक स्पॉट भी है, जहां जंक्शन पॉइंट होने के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं।
  • प्लानिंग: सूखी सेवनिया गांव के पास भोपाल-विदिशा रोड जंक्शन पर 4 लेन फ्लाईओवर बनाया जाएगा। वर्कऑर्डर होने के बाद निर्माण एजेंसी को इसे 18 महीने में पूरा करके देना है।
  • 700 मीटर लंबा फ्लाइओवर, लागत: 37.70 करोड़ रुपए

तीसरा फ्लाइओवर फंदा गांव के पास बनेगा, संकरी रोड चौड़ी होगी

  • समस्या: भोपाल देवास रोड पर फंदा गांव के पास का यह पॉइंट एक ब्लैक स्पॉट बन गया है। यहां पर मुख्य सड़क संकरी है।
  • प्लानिंग : फंदा के पास भोपाल-देवास रोड व भोपाल बायपास रोड के जंक्शन पर फ्लाईओवर बनेगा। बैरागढ़ में बन रहे फ्लाईओवर के 3 किमी बाद ही यह फ्लाईओवर मिलेगा।
  • लागत- 48.58 करोड़ रुपए

भोपाल की ये नई सड़कें बनेंगी

  • चार इमली मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण- 4 किमी- 25 करोड़
  • स्वर्ण जयंती पार्क से गुलमोहर मार्ग- 3 किमी- 10 करोड़
  • गुलमोहर से आकृति ईको सिटी रोड- 4.5 किमी- 12 करोड़
  • विराशा हाइट से बावड़िया चौराहा- 3 किमी- 10 करोड़
  • अमलतास से रापड़िया मार्ग का चौड़ीकरण- 5.5 किमी- 25 करोड़
  • भोपाल टॉकीज से पीर गेट- 1.14 किमी- 5 करोड़
  • सेंट्रल लाइब्रेरी से इतरावा, बुधवारा मार्ग- 1.14 किमी- 5 करोड़
  • बाग सेवनिया थाने से बाग मुगालिया होते हुए एचडीएफसी मार्ग- 3 किमी- 13.50 करोड़
  • अरविंद विहार कॉलोनी रोड- 8 किमी- 36 करोड़
  • अरविंद विहार सेतु से बाग मुगालिया एक्सटेंशन मार्ग- 4 किमी- 18 करोड़ रुपए
  • हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से कटारा हिल्स- 2 किमी- 9 करोड़
  • प्राइड सिटी से बायपास तक- 3 किमी- 13.50 करोड़
  • बड़ली से बरखेड़ी देव मार्ग- 7.10 किमी- 3.40 करोड़ रुपए

भोपाल की इन सड़कों के लिए इतनी राशि की मंजूरी

  • बरखेड़ी फाटक से महामाई बाग, शंकराचार्य नगर, पुष्पा नगर, चांदबड़ वार्ड-36, 39 और 40 के मुख्य मार्गों के लिए 5 करोड़ रुपए।
  • अशोका गार्डन ए-बी सेक्टर, ओल्ड अशोका गार्डन, पंजाबी बाग, शहंशाह गार्डन, लाला लाजपतराय कॉलोनी, वार्ड-69-70 की सड़कों के लिए 5 करोड़ रुपए।
  • चेतक ब्रिज से गौतम नगर होते हुए रचना नगर, अंडरब्रिज से सुभाषनगर विश्राम घाट तक रोड चौड़ीकरण 5 करोड़ रुपए से होगा।
  • रायसेन मार्ग से सुभाषनगर विश्राम घाट तक चौड़ीकरण 5 करोड़ रुपए से।
  • अयोध्या बायपास से नारियलखेड़ा रेलवे अंडरपास तक सड़क निर्माण 4 करोड़ रुपए से।
  • डीआरपी नेहरू नगर की सभी 4 किमी सड़कों की मरम्मत-चौड़ीकरण के लिए 4.85 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
  • मास्टर प्लान रोड सलैया से बावड़ियाखुर्द तक 4 लेन 2.20 किमी सीसी मार्ग के लिए 14.75 करोड़ रुपए।
  • दशहरा मैदान स्टेडियम से अमरनाथ कॉलोनी के गेट तक 1.20 किमी सीसी रोड के लिए 3.79 करोड़ रुपए।
  • मुख्य मार्ग से सेमरीकलां पहुंच 1 किमी मार्ग के लिए 1.56 करोड़ रुपए।
  • डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी रोड से सब्जी मंडी तक 0.30 किमी सीसी रोड के लिए 1.53 करोड़ रुपए।
  • द्रोणांचल एवं सुल्तानिया इंफेंट्री लाइन से संजीव नगर अंडरपास तक 5 किमी के लिए 12.50 करोड़ रुपए।
  • वार्ड-26 बरखेड़ा खुर्द से भवंस भारती स्कूल, दुर्गा मंदिर पुरानी आंगनवाड़ी एवं बीला भवन के पास 4 किमी सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 4.80 करोड़ रुपए।
  • राजीव गांधी नगर अयोध्या बायपास से जीत होम्स तक 2.20 किमी सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण के लिए 6.10 करोड़ रुपए।
  • अवधपुरी एसबीआई ब्रांच से क्रिस्टल आइडियल सिटी के गेट तक 1 किमी सीसी मार्ग निर्माण के लिए 3.20 करोड़ रुपए।
  • आदर्श नगर प्रधान मंडपम से साधना इन्क्लेव मुख्य 1 किमी सड़क के लिए 3.20 करोड़ रुपए।
  • कुंजन नगर फेस-1 मुख्य मार्ग से बाग सेवनिया सीसी नगर रोड 1.20 किमी मुख्य मार्ग के लिए 3.60 करोड़ रुपए।
  • पंचवटी मार्केट साकेत नगर से मुख्य रोड तक 1.20 किमी सड़क निर्माण 3.60 करोड़ रुपए से।
  • आशिमा मॉल से कटारा रोड तक (जाटखेड़ी जोड़ से बाग मुगालिया तक शेष कार्य) 1.50 किमी 4.50 करोड़ रुपए से।
  • कलारा से दौलतपुर मार्ग 1.50 किमी तक 1.50 करोड़ रुपए से।
  • लखरौनी से गौमुखधाम 1 किमी मार्ग 2.40 करोड़ रुपए से।
  • कजलीखेड़ा मेन रोड से बोदा खो गांव तक 4.25 किमी सड़क के लिए 6.13 करोड़ रुपए।
  • गिरधर परिसर से डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज निर्मला देवी मार्ग कोलार रोड तक 1 किमी सड़क 3.18 करोड़ रुपए से।
  • रातीबड़ हनुमान मंदिर से जवाहर नवोदय स्कूल तक 1 किमी सड़क 1.80 करोड़ रुपए से।
  • बगरौदा से पिपलिया कुंजनगढ़ तक 3 किमी सड़क 4.77 करोड़ रुपए से।
  • मुख्य मार्ग से सेमरीकलां पहुंच 1 किमी मार्ग के लिए 1.84 करोड़ रुपए।

इससे पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश कर दिया है। बजट में भोपाल और इंदौर मेट्रो के लिए 850 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सड़कों, ब्रिज के लिए भी रुपए मिले हैं। वहीं, नई सड़कें भी मंजूर की गई हैं।

Related Posts

मोचियों की गुमटियों को उठाकर फेक देता है नगर निगम:रविदास जयंती समारोह में अहिरवार समाज अध्यक्ष ने सुनाई पीड़ा
भोपाल

MP News: मोचियों की गुमटियों को नगर निगम ने उठाया, सीएम ने दिया आश्वासन “महल बनाकर देंगे”

MP News: रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में अहिरवार समाज के अध्यक्ष ने नगर निगम द्वारा मोचियों की गुमटियों को जबरदस्ती हटाने और उन पर हो रहे अन्याय
बापू की पुण्यतिथि पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने दी श्रृद्धांजलिबापू की पुण्यतिथि पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने दी श्रृद्धांजलि
भोपाल

MP News: महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, सीएम ने जापान में बापू को अर्पित की पुष्पांजलि

MP News: महात्मा गांधी की आज 77वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर सरकार आज प्रदेश भर में शहीद दिवस का आयोजन कर रही है। वहीं बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम राजनैतिक
भोपाल

MP News: दमोह मिशन अस्पताल कांड के बाद एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, भोपाल में 4 क्लीनिक सील; ग्वालियर के 60 अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द

दमोह के मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान 7 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। भोपाल में नियमों के उल्लंघन के चलते
भोपाल

MP News: भोपाल में गेहूं के खेत में भीषण आग, 15 एकड़ फसल जलकर हुई राख; 12 लाख का नुकसान

भोपाल के खजूरीकलां में शनिवार को गेहूं के खेत में लगी भीषण आग ने 15 एकड़ में खड़ी फसल को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। आग इतनी विकराल

Related Posts

बीएमसी का बोर्ड तोड़कर ले जाते हुए युवकों का वीडियो राहगीरों ने बना लिया।
भोपाल

MP News: वीआईपी रोड पर युवकों ने तोड़ा बीएमसी बोर्ड, नशीले पदार्थ के साथ वायरल हुआ वीडियो

MP News: भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए नगर निगम ने करोड़ों रुपए खर्च करके शहर के सौंदर्यीकरण का काम किया। इस मौके पर वीआईपी
भोपाल

MP News: CM यादव ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, अब सिर्फ ₹5 में मिलेगा बिजली का स्थायी कनेक्शन

MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा कि किसानों को अब सोलर पंप के जरिए बिजली से मुक्ति दिलाने का काम किया जाएगा। आने वाले वक्त में सोलर पंप से
माखनलाल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू बने पत्रकार विजय मनोहर तिवारी
भोपाल

MP News: माखनलाल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू बने पत्रकार विजय मनोहर तिवारी, चार साल के लिए हुई नियुक्ति

MP News: भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु की नियुक्ति हो चुकी है। मध्यप्रदेश में सूचना आयुक्त के पद पर रहे विजय मनोहर तिवारी
रोशनपुरा चौराहे पर बनेगा कांग्रेस का स्टेट हेडक्वार्टर
भोपाल

MP News: भोपाल में कांग्रेस का नया स्टेट हेडक्वार्टर, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स तोड़कर बनेगा 5 मंजिला ऑफिस

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी अपना नया हाईटेक ऑफिस बनाने की तैयारी कर रही है। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर स्थित कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स को तोड़कर नया प्रदेश कांग्रेस कमेटी