इंदौर मेट्रो का कॉमर्शियल रन जनवरी में होना था, लेकिन अब इसके मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में होने की संभावना है। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी की टीम 24 और 25 मार्च को मेट्रो का फाइनल चेक करने इंदौर आ रही है। सी-एमआरएस से हरी झंडी मिलते ही इंदौर मेट्रो का कॉमर्शियल रन शुरू हो जाएगा।
इंदौर मेट्रो के संचालन के लिए रेलवे बोर्ड से मेट्रो कोच और ट्रैक से संबंधित अप्रूवल मिल गया है। रेलवे बोर्ड ने मेट्रो के कोच और ट्रैक को पूरी तरह से फिट बताया है। इंदौर में मेट्रो के एक सेट का संचालन 15-30 मिनट के अंतराल पर होगा।
बता दें कि भारत में मेट्रो रेलवे एक्ट के तहत संचालित होती है। इसलिए मेट्रो को वाय-डक्ट पर चलाने से पहले रेलवे बोर्ड से अप्रूवल लेना अनिवार्य है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद अब सी-एमआरएस से फाइनल चेक बाकी है। इससे पहले सी-एमआरएस टीम 22 जनवरी को इंदौर में मेट्रो डिपो व कोच का निरीक्षण कर चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक न्यूनतम किराया 20 रुपए हो सकता है। 10 रुपए का प्रमोशनल डिस्काउंट भी दिया जा सकता है।
सी-एमआरएस की टीम ने पहले भी किया था निरीक्षण

सी-एमआरएस टीम पहले भी इंदौर मेट्रो के डिपो और कोच का निरीक्षण कर चुकी है। इसके अलावा, टीम ने सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर के हिस्से में बने पांच मेट्रो स्टेशनों का भी निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान टीम ने कुछ सुझाव दिए थे, जिन्हें मेट्रो प्रबंधन ने पहले ही दुरुस्त कर लिया है।
वहीं इंदौर मेट्रो के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी एस कृष्ण चैतन्य हर हफ्ते इंदौर आकर निरीक्षण कर काम को तेजी से पूरा कराने की कोशिश कर रहे है।
20 रुपए किराया, 15-30 मिनट के अंतराल पर चलेगी मेट्रो मेट्रो
कोच सेट का संचालन 15 से 30 मिनट के अंतराल पर किया जाएगा। यात्रियों की संख्या के आधार पर इस समय को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा। वहीं मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपए तय किया गया है।
सूत्रों के अनुसार शुरुआत में मेट्रो प्रबंधन 10 रुपए का प्रमोशनल डिस्काउंट देने की योजना बना रहा है। मेट्रो प्रबंधन ने मार्च के अंतिम हफ्ते में इंदौर में कॉमर्शियल रन का टारगेट रखा था। लेकिन यह रन अप्रैल माह में ही हो पाएगा।