IndiaMART पर लिस्टिंग से निकाला नंबर, बड़ी डील का झांसा देकर की ट्रक भर माल की ठगी
इंदौर के अनाज व्यापारी कपिल भावसार के साथ 14.85 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी ने मल्हारगंज थाने में गुजरात निवासी हार्दिक भद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी ने IndiaMART पोर्टल से व्यापारी का मोबाइल नंबर लेकर संपर्क किया और भरोसा जीतने के बाद 15 टन काबुली चना मंगवाकर भुगतान नहीं किया।
कैसे हुआ धोखाधड़ी का जाल बिछाया
कपिल भावसार की फर्म Greensbro Agro Products LLP की प्रोफाइल IndiaMART पर रजिस्टर्ड है। 3 अप्रैल को आरोपी हार्दिक भद्रा ने पोर्टल से नंबर लेकर कॉल किया और कहा कि वह वलसाड (गुजरात) से वर्धमान इंटरप्राइजेज नाम की फर्म से है और बड़े स्तर पर व्यापार करना चाहता है।
शुरुआत में एडवांस पेमेंट से इनकार करने के बाद उसने दोबारा कॉल कर यह भरोसा दिलाया कि वह हर महीने इंदौर से माल लेगा। विश्वास दिलाने के लिए 20,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए।
ट्रक भेजा, माल उतरवाया, लेकिन नहीं किया भुगतान
9 अप्रैल को कपिल ने 15 टन चना ट्रक नंबर MP09-DN-9335 में लोड कर गुजरात भेज दिया। ट्रक जैसे ही गुजरात पहुंचा, आरोपी ने माल अपनी बताई गई जगह पर न उतरवाकर किसी दूसरे पते पर गोदाम में उतरवाया और फिर भुगतान देने से टाल-मटोल करने लगा।
बैंक छुट्टियों, महावीर जयंती जैसे बहाने बनाकर आरटीजीएस नहीं किया गया। जब कपिल ने लगातार कॉल किए, तो मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया गया।
धमकी और मोबाइल बंद, व्यापारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

12 अप्रैल को हार्दिक के एक कर्मचारी ने कॉल कर बताया कि परिवार में मृत्यु हो गई है, इसलिए मोबाइल उसी के पास है और चेक भेजा जा चुका है। लेकिन अगले दिन चेक भी नहीं मिला। जब कपिल ने गुजरात आकर पैसे लेने की बात कही तो हार्दिक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और फिर से मोबाइल बंद कर लिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
मल्हारगंज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत हार्दिक भद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं आरोपी ने इस तरह और लोगों के साथ भी ठगी तो नहीं की।