MP News: 23 फरवरी को भोपाल में पीएम मोदी की यात्रा, जानें बंद रहने वाले रास्ते और वैकल्पिक मार्ग

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए भोपाल आएंगे। भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने पीएम के दौरे को लेकर शहर का ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए भोपाल आएंगे

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल पहुंचेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू करेगी। 23 फरवरी को कई रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं वैकल्पिक रास्ते खुले रहेंगे।

23 फरवरी का ट्रैफिक प्लान

यात्री बसों का डायवर्जन ( दोपहर 2:30 बजे )

इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसें हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर नहीं आएंगी। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड तक ही चलेंगी।

राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ रोड होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।

राजगढ़-ब्यावरा रोड की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्ट प्राइज तिराहा, जेपी नगर तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी।

सभी मालवाहक, भारी, व्यावसायिक और अनुमति प्राप्त वाहन ( दोपहर 2:30 बजे )

रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, VIP रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

इन रास्तों की जगह आप भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर जा सकते हैं।

सामान्य 2 व्हीलर और 4 व्हीलर ( दोपहर 3 बजे )

रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, VIP रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

बैरागढ़, राजा भोज एयरपोर्ट और राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दायें मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा होकर जा सकते हैं।

सीहोर-इंदौर की ओर जाना है तो क्या करें ?

सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़ और झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे।

इसके अलावा भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा और राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास रोड, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के दौरान

सभी मालवाहक, भारी, व्यावसायिक और अनुमति प्राप्त वाहन ( दोपहर 3 बजे )

रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

सामान्य 2 व्हीलर, 4 व्हीलर और लोक परिवहन वाहन ( दोपहर 3 बजे )

रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा और मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया और चार पहिया, जीप/कार बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।

रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप/कार मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।

रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, EOW ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए आवागमन कर सकेंगी।

असुविधा होने पर फोन करें

भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने लिखा कि आम जनता से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नंबर 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

Related Posts

भोपाल

MP News: भोपाल में नए ट्यूबवेल बोरिंग खनन पर लगी पाबंदी, उल्लंघन करने पर मिलेगी 2 साल तक की सजा

भोपाल में नए ट्यूबवेल बोरिंग खनन पर पाबंदी लगा दी गई है, जिससे जल संकट की समस्या को नियंत्रित किया जा सके। इस नियम का उल्लंघन करने पर अपराधी को
भोपाल

MP News: भोपाल में शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन; महिलाएं और बच्चे भी शामिल, रामायण पाठ का आयोजन

भोपाल में शराब की दुकानों की शिफ्टिंग से नागरिकों में तनाव और विरोध शुरू हो गया है। मालवीय नगर में नई शराब दुकान को लेकर महिलाएं काले झंडे लेकर प्रदर्शन
भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की
भोपाल

MP News: जयश्री गायत्री फूड्स की डायरेक्टर ने खाया जहर, ईडी के छापेमारी के बीच खुदकुशी की कोशिश

MP News: जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी पर कार्रवाई के बाद ईडी ने 25 लाख नकद व 66 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए। ईडी को ग्रुप
सीएम मोहन यादव।
भोपाल

MP News: सीएम यादव का बड़ा एलान, प्रदेश के नागरिकों के हित में लिए अहम फैसले

MP News: मोहन यादव सरकार प्रदेश के नागरिकों को और बेहतर सुविधा देने के लिए निजी भागीदारी के माध्यम से इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति तैयार कराएगी। इसके साथ ही, सरकार आने

Related Posts

भोपाल

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा कदम, राज्य सेवा अधिकारियों के लिए संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासन अकादमी भोपाल में राज्य सेवा के अधिकारियों के संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस पहल का उद्देश्य अधिकारियों को एकीकृत और
भोपाल

MP News: भोपाल में कल बिजली कटौती; शहर के 40 इलाकों में दिखेगा असर, देखें लिस्ट

भोपाल में कल बिजली कटौती के कारण शहर के 40 इलाकों में लोग परेशान होंगे, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित होगा। बिजली वितरण कंपनी ने जानकारी दी है कि विभिन्न क्षेत्रों
कन्वेंशन सेंटर मिंटो हॉल के ठीक पीछे बनेगा।
भोपाल

MP News: भोपाल में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर; CM आज करेंगे भूमिपूजन, 2 साल में होगा तैयार

MP News: कन्वेंशन सेंटर की परियोजना की घोषणा ग्लोवल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान की गई थी। सीएम मोहन यादव आज इसका भूमिपूजन करेंगे।
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला; हथियार लेकर आईसीयू में घुसे 30-40 लोग, 3 डॉक्टर्स को आईं चोटें
भोपाल

MP News: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हुआ हंगामा; मरीज के परिजनों ने डॉक्टर्स पर किया बर्बर हमला, तीन डॉक्टर घायल

MP News: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टर्स पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन डॉक्टर घायल