प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंडिगो एयरलाइंस 5 से 14 फरवरी के बीच इंदौर से प्रयागराज के बीच विशेष फ्लाइट संचालित करने जा रहा है। यह फ्लाइट रोजाना प्रयागराज से दोपहर में इंदौर आकर वापस जाएगी।
बता दें कि इससे पहले अलायंस एयर ने भी एक साप्ताहिक उड़ान शुरू की है। जिसे अच्छा खासा प्रतिसाद मिल रहा है। अलायंस एयर की इंदौर से प्रयागराज के लिए संचालित हो रही फ्लाइट लगभग आने एक महीने तक फुल ही है।
इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इंडीगो की विशेष फ्लाइट 6E2413 और 6E2415 प्रयागराज से 5 से 14 फरवरी के बीच रोजाना दोपहर 12.55 बजे रवाना होकर 2.20 बजे इंदौर पहुंचेगी और इंदौर से 2.55 बजे रवाना होकर 4.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। दोनों ओर यात्रा का समय 1.25 घंटे होगा। इससे यात्री बड़ी ही आसानी से महाकुंभ में जाकर वापस आ सकेंगे। कंपनी ने इस फ्लाइट की जो बुकिंग शुरू की है, उसमें शुरुआत से ही इसका एक ओर का किराया 9 हजार से ज्यादा आ रहा है। इस तरह आने और जाने के 18 हजार से ज्यादा चुकाने होंगे।
तीन कैटेगरी में हो रही बुकिंग
इंदौर से प्रयागराज के लिए संचालित होने वाली इस फ्लाइट के लिए इंडीगो ने तीन कैटेगरी में बुकिंग शुरू की है। पहली कैटेगरी सेवर फेयर है जिसका किराया 9 हजार 134 रुपए है, दूसरी कैटेगरी फ्लेक्सी प्लस फेयर है जिसका किराया 9 हजार 943 रूपए है, वहीं तीसरी कैटेगरी सुपर 6E फेयर है जिसका किराया 10 हजार 709 रुपए है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फ्लाइट के लिए एयरबस के A320-नियो विमान का इस्तेमाल करेगी।
इधर, 7 फरवरी से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान
इंदौर एयरपोर्ट से 7 फरवरी से इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से भुवनेश्वर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी। यह उड़ान इंदौर को उड़ीसा से सीधे जोड़ेगी, जिससे व्यापार और पर्यटन दोनों को फायदा होगा। इस उड़ान का सबसे बड़ा फायदा जगन्नाथ पुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। इसके अलावा, भुवनेश्वर पूर्वी भारत का एक प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है, जिससे व्यापार के लिहाज से यह फ्लाइट महत्वपूर्ण साबित होगी।
इंदौर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगन्नाथपुरी जाते हैं, जिसे चार धामों में से एक प्रमुख धाम माना जाता है। यह हिंदुओं की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। भुवनेश्वर से मात्र 60 किलोमीटर दूर स्थित जगन्नाथपुरी के सबसे नजदीक का एयरपोर्ट भुवनेश्वर ही है। नई फ्लाइट शुरू होने से श्रद्धालु इंदौर से भुवनेश्वर तक हवाई यात्रा करके मात्र एक से डेढ़ घंटे में सड़क मार्ग से जगन्नाथपुरी पहुंच सकते हैं।
यह रहेगा शेड्यूल
- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को भुवनेश्वर से सुबह 11.35 पर रवाना होकर दोपहर 1.30 पर इंदौर पहुंचेगी।
- सोमवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 7.45 पर इंदौर से रवाना होकर रात 9.35 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी।
- बुधवार को यह फ्लाइट दोपहर दो बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 3.50 पर भुवनेश्वर पहुंचेगी।
यह भी पढ़े : भोपाल में हुआ बड़ा सड़क हादसा, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को टक्कर मार भागा ट्रक