IIA NATCON 2025: भारत में आर्किटेक्चर का सबसे बड़ा सम्मेलन शुरू, 11 से 13 अप्रैल तक चलेगा भव्य आयोजन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (IIA) एमपी चैप्टर द्वारा आयोजित 'IIA NATCON 2025' का भव्य आगाज़ हो चुका है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 11 से 13 अप्रैल तक भोपाल और इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें अमेरिका, यूके और जर्मनी समेत कई देशों के प्रख्यात आर्किटेक्ट्स हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही देशभर से 2000 से अधिक आर्किटेक्ट्स भी इसमें शामिल हो रहे हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) एमपी चैप्टर द्वारा देश की सबसे बड़ी आर्किटेक्चरल कॉन्फ्रेंस “आईआईए नैटकॉन 2025” 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। तीन दिनी इस सम्मेलन के पहले दिन 11 अप्रैल को भोपाल में सेशन्स आयोजित किए गए थे। 12 अप्रैल की शाम इंदौर में सेशन्स शुरू होंगे। समापन 13 अप्रैल को इंदौर में ही होगा।

इस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए अमेरिका, यूके और जर्मनी सहित विश्वभर के शीर्ष आर्किटेक्ट्स इंदौर पहुंचेंगे। साथ ही देशभर के 2 हजार से अधिक आर्किटेक्ट्स भी इसमें शामिल हो रहे हैं। आईआईए के वाइस प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट जितेंद्र मेहता ने बताया कि कॉन्फ्रेंस की थीम “ट्रांसम” है, जिसका अर्थ होता है सेतु। इस थीम के तहत आयोजन के दौरान होने वाले 15 से अधिक सेशन्स में पारंपरिक और आधुनिक वास्तुकला के बीच सेतु स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

चेयरमैन आर्किटेक्ट नितिन घुले ने बताया कि आईआईए एमपी चैप्टर द्वारा आयोजित यह पूरा सम्मेलन कार्बन न्यूट्रल है। पूरी कांफ्रेंस में आरआरआर यानि रिड्यूस, रियुस और रिसाइकल को फॉलो किया जाएगा। सस्टेनेबल डिजाइन और अर्बन प्लानिंग पर भी चर्चा होगी। साथ ही एक कॉलेज में बायो पार्क की स्थापना की जाएगी, जिसमें औषधीय और फलदार प्रजातियों के 300 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।

आज मालवा आर्किटेक्चरल फेस्टिवल भी

12 अप्रैल को भोपाल और इंदौर के मध्य स्थित अरण्य रिसॉर्ट में आर्किटेक्चरल फेस्टिवल रखा गया है। यहां आर्किटेक्ट सविता राजे, निपुण प्रभाकर और वाजिद खान के हैं। इसके बाद ट्रांसम क्विज और की हंट रखा गया है। इस फेस्टिवल के माध्यम से देश और दुनिया के आर्किटेक्ट्स को मालवा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। यहां मालवी भोजन की लज्जत, लोककलाओं की विविधता और भगोरिया की मस्ती का आनंद लिया जा सकेगा।

कब क्या होगा

  • शाम 4 बजे इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में एक्जीबिशन का उद्घाटन होगा।
  • शाम 6 बजे कल्चरल प्रोग्राम होंगे। इसके बाद आर्किटेक्ट मार्रियाना केबुगुरा का टेक्निकल सेशन होगा।
  • शाम 7.30 बजे ग्रेट जीआईजी इंटर चैप्टर का परफॉर्मेंस होगा।

Related Posts

इंदौर ने स्वच्छता के साथ बनाया नया इतिहास
इंदौर

MP News: इंदौर ने स्वच्छता के साथ बनाया नया इतिहास, गंदे नाले को साफ कर उतरे सैंकड़ों लोग

MP News: सोमवार सुबह इंदौर के पीलिया खाल नाले में योग सत्र का आयोजन किया गया। इस योग सत्र में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पार्षद शामिल हुए।
इंडियाज गॉट लेटेंट पर प्रतिबंध की मांग:स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना पर FIR के लिए इंदौर थाने में की शिकायत
इंदौर

India’s Got Latent: समय रैना के शो पर विवाद, इंदौर के वकील ने दर्ज कराई शिकायत

India's Got Latent: शिकायत में समय रैना के अलावा रणवीर अल्लाहबादिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा माखिजा को भी निशाने पर रखा गया है। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इंदौर

MPL 2025: मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग का धमाकेदार दूसरा सीजन, इंदौर के होलकर स्टेडियम में शुरू होगा क्रिकेट का नया सफर

MPL 2025: मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ा मंच देने के उद्देश्य से पिछले साल मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल की शुरुआत
इंदौर

MP News: इंदौर एयरपोर्ट पर रनवे सुधार; अप्रैल से 8 घंटे उड़ानें रहेंगी ठप, यात्रियों को नई शेड्यूल की तैयारी

MP News: 1 अप्रैल से इंदौर एयरपोर्ट पर रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक उड़ानें प्रभावित रहेंगी, क्योंकि रनवे की मरम्मत के लिए उड़ानों का संचालन बंद रहेगा।

Related Posts

इंदौर

MP News: इंदौर में गिफ्ट और प्रिंटिंग शॉप में लगी भीषण आग, लाखो का सामान जलकर हुआ खाक

इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर के पीछे एक दुकान में रविवार रात करीब 2 बजे भीषण आग लग गई। ऊपर रहने वाले परिवार को धुआं निकलने की जानकारी मिलने पर
इंदौर एयरपोर्ट सुविधाओं को लेकर देश में दूसरे नंबर पर
इंदौर

MP News: इंदौर एयरपोर्ट सुविधाओं में देश में दूसरे स्थान पर, कई बड़े एयरपोर्ट को पीछे छोड़ा

MP News: इंदौर एयरपोर्ट ने 2024 की अंतिम तिमाही में जबरदस्त सुधार करते हुए देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है और अब केवल 0.01 अंक के अंतर से त्रिची
इंदौर

MP News: इंदौर को फिर से मिलेगा वाटर प्लस शहर का दर्जा, मेयर की बैठक में खुले सीवरेज खत्म करने की दिशा में ठोस कदम

MP News: इंदौर को फिर से "वाटर प्लस" शहर का दर्जा दिलाने के लिए उत्साही प्रयास तेज हो गए हैं। मेयर पुष्यमित्र भार्गव की अगुवाई में हाल ही में हुई
इंदौर

MPL 2025: मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग का धमाकेदार दूसरा सीजन, इंदौर के होलकर स्टेडियम में शुरू होगा क्रिकेट का नया सफर

MPL 2025: मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ा मंच देने के उद्देश्य से पिछले साल मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल की शुरुआत